top of page
HAPPY NAVRATRI...........

Priya has been writing ' CHANDAS ' Poetry on various social issues since last 4 years. The collection of which is as follows : 

© Copyright Priya Agrawal

विजया दशमी की शुभकामनाएं .............

काम, क्रोध, मद, लोभ है, मन के कई विकार,

अपने निश्चय से यहाँ, इनको दे धिक्कार !

मन का हम सब दीप जलाये, हो बस ये ही प्यास,

जीत मिलेगी ऐसे हरदम, रखकर ये विश्वास !

 

13/10/2013

 

 

बाहर से संसार सजाया, भीतर से संन्यास लिया,
मारा जिसने अपने ' मैं ' को, उसने रब को पा लिया !
उसकी चौखट पर जाकर के, चैन उसे आ जाता है,
उसकी कृपा ' प्रिया ' होती जब, दिव्य उजाला आता है !

 

5/10/2013

अरे गरीबी भेद-भाव से, देश हुआ बरबाद,
घृणा, क्रोध औ' मोह माया ने, घेर रखा है आज !
क्या स्वतन्त्र है देश हमारा, इतने वर्षों बाद,
क्या हम सच्चे अर्थों में जीते होकर आज़ाद ?

 

15/8/2013

फ़ैल गयी है वहां तबाही,देखो चारों ओर,
दुभर ज़िन्दगी हुई,और है कहर टुटा घनघोर !
भक्षक ही भक्षक दिखते है , रक्षक यहाँ है कौन ,
फिर भी नज़रे टिकी ' प्रिया ' है, हो जाने कब भोर !

 

24/8/2013

 

 

क्या देश हमारा स्वतंत्र है ??............
मुंबई में दरिंदा, सड़क पर जनता..........

MAGIK KID PRIYA'S POETIC JOURNEY

सीरीज जीतना महत्वपूर्ण था- विराट...............
CORRUPTION - PART OF COUNTRY................

जीतने वाले नहीं डरते विफलता से कभी,

तैरते है चीरकर वे तो समन्दर को सभी !

हार गर आ भी गयी होते नहीं हैरान ये,

फिर बढ़ा करते ' प्रिया ' वे तो दिलों जान से !

 

29/7/2013

देश खोखला, नींव खोखली,प्यार खोखला हो गया,

बेच दिया ईमान, धर्म का,सार खोखला हो गया !

लूटपाट, सीना-झपटी है, खेल निराला बन गया,

हुए खोखले व्यापारी, बाज़ार खोखला हो गया !

 

27/7/2013

प्राण की विदाई ............
MAGNIFICENT INDIA WINS THE TRI-SERIES...........

याद करेगी दुनिया तुझको, तेरे जाने के भी बाद,

किया सिनेमा के जगत को अब तूने तो आबाद !

रह जाएँगी यादें तेरी, और नहीं कुछ साथ,

राह दिखा जाता तू कोई, बस ये ही फ़रियाद !

 

14/7/2013

हारना फितरत नहीं होती किसी भी वीर की,

वो बढ़ा करते सदा ही चाल जैसे तीर की !

वे टिका करते सदा इश्वास की बुनियाद पर,

वे नहीं है फेरते मुख किसी की फ़रियाद पर !

 

12/7/2013

रथयात्रा की शुभकामनायें ............
STOP DOWRY...............

बाहें अपनी खोल, खड़े हैं, देखो दीनानाथ,

अपने भक्तों पर आशीष का, रख देने को हाथ !

अपने प्रभु के आगे जो भी , जाएगा बस हार,

वो ही जीत यहाँ पायेगा, खुशियों का संसार !

 

10/7/2013

सोच छोटी है, भले ही चाँद पर इंसान है,

लाख तकनीकें मिली, कब प्रेम की पहचान है !

भूलकर संस्कार शोषण कर रहा है नारी पर,

कौन ऐसे में कहे वो ईश की संतान है !

 

6/7/2013

GLOBAL WARMING.......SAVE TREES....
अमरनाथ यात्रा शुरू ......

पेड़ कटते जा रहे, औ' बर्फ जाती है पिघल,

मुश्किलें हैं बढ़ रही, औ' सागरों में बढ़ रहा जल !

देश जो बसते तटों पर डूबने की कगार पर,

चल रही चर्चा बने घटना ' प्रिया ' अब ये निर्बल !

 

29/6/2013

मंदिर - मस्जिद हर जगह, ढूंढ़ लिए भगवान्,

किन्तु उसे कब पा सका, केवल रहा हैरान !

अपने भीतर झांकले, जहाँ बसे चितचोर,

अमरनाथ औ' बदरीनाथ का पा जायेगा छोर !

 

27/6/2013

कश्मीर में भारतीय सैनिकों पर हमला ............
हरिद्वार में गंगा में से ४८ शव निकाले ......................

वीर है हम जान भारत के लिए कुर्बान है,

शुक्रिया करते उन्ही का देश की जो शान है !

गरजता तूफ़ान दिल का आज लब पर आ गया,

सरफरोशी की तमन्ना अब 'प्रिया' आसान है !

 

25/6/2013

तेरे द्वारे आये थे वो, अपने शीश झुकाए,

फिर क्यों मिली सजा उन सबको, जिसपर तेरे साए !

दूर हो गए वे अपनों से,रहा नहीं कुछ साथ,

छूटा सबका साथ इस कदर, रूठे बदरीनाथ !

 

21/6/2013

अग्नि की तरह है ध्यान...........
SERENA CRUSHES SHARAPOVA IN FRENCH OPEN........

ध्यान अग्नि की तरह प्रकाश सदा फैलाता है,

कभी नहीं बुझने वाली वो ज्योत जलाता है !

ध्यान सदा करने से जीवन से तर जाओगे,

सत-चित-आनंद होकर सपने, नए सजाओगे !

 

12/6/2013

जो विफलता से डरे रखते नहीं पीछे कदम,

जीत पाते है सदा वो तोड़कर सारे भरम !

राह कैसी भी भले हो तुम चलो, चलते चलो,

फिर ' प्रिया ' होगी सदा ही जीत बस बढ़ते चलो !

 

9/6/2013

संस्कार ही दिलाते है सफलता .....................

संस्कारों की नीँव पर , जिसके टिके कदम,उसके पथ में सफलता, रहती जन्मों जनम !हो कुछ भी हालात पर, होती उसकी जीत,नहीं अकेला वो कभी, दुनिया उसका मीत !ध्यान अग्नि की तरह प्रकाश सदा फैलाता है,

कभी नहीं बुझने वाली वो ज्योत जलाता है !

ध्यान सदा करने से जीवन से तर जाओगे,

सत-चित-आनंद होकर सपने, नए सजाओगे !

 

12/6/2013

ध्यान अग्नि की तरह प्रकाश सदा फैलाता है,

कभी नहीं बुझने वाली वो ज्योत जलाता है !

ध्यान सदा करने से जीवन से तर जाओगे,

सत-चित-आनंद होकर सपने, नए सजाओगे !

 

12/6/2013

अग्नि की तरह है ध्यान...........
चैम्पियंस ट्रोफी ......................
शराब - ज़िन्दगी या मौत ????..........

अब क्रिकेट में सभी खिलाडी, भरेंगे ऊँची उड़ान,

मात देकर विपक्ष को देंगे, अपने को पहचान !

कदम से कदम आगे बढ़ाकर, जीत मिले इस बार,

चैम्पियंस ट्रोफी का हो केवल मेहनत पर अधिकार !

 

6/6/2013

मदिरा पीकर बुझा दिया है, हाय किसी के दीप,

गम में उनको डुबो दिया है, जो थे ' प्रिया ' समीप !

युवा भविष्य किस ओर जा रहा, ये समझेगा कौन,

झुकी हुई हैं नज़रें सबकी, और देश है मौन ??

 

3/6/2013

IPL में मुंबई ' सुपर 'किंग्स '.................
हर व्यक्ति में परमात्मा को देखें ...............

हारना फितरत नहीं होती किसी भी वीर की,

वो बढ़ा करते सदा ही चाल जैसे तीर की !

वे टिका करते सदा इश्वास की बुनियाद पर,

वे नहीं है फेरते मुख किसी की फ़रियाद पर !

 

27/5/2013

हर इन्सां में देख खुदा को, ये धर्मों का सार है,

और प्रेम की परिभाषा क्या, केवल ये ही प्यार है !

एक तरफ तो करे कपट, फिर पूजे है भगवान् को,

करके ऐसी बंदगी क्या पाया कभी जहान को ?

 

20/5/2013

क्या धरती का होगा विनाश???................
आईपीएल जुआरियों का अड्डा ....................

सूरज बूढ़ा हो चला,

मिलाए मौत से नैन !

क्या ले डूबेगा धरा को,

प्रश्न करे बेचैन !

 

19/5/2013

बड़ी हस्तियों ने यहाँ,बेच दिया ईमान,

फिर छोटों को क्या भला, देंगे हम पहचान !

अरे जुआ में जब हारे तो धन रोता है,

वैसे ही लोगों का आज ज़मीर सोता है !

 

17/5/2013

तन, मन, आत्मा , और जुबां सब एक हो .............
किसी के चेहरे पर मुस्कराहट देना ही सच्ची सफलता ............

जिसने तन , मन , और आत्मा को है एक बनाया,

मिली सदा ही उसे सफलता उसने सब कुछ पाया !

जिनके मन में कुछ रहता है और जुबां पर कुछ है,

ख़ाक जिया करते है वो बस मिले घुटन का साया !

 

16/5/2013

बड़े - बड़े महलों में रहकर क्या खुश दिल होगा ?

कुछ लोगों के गम भरने से रब हासिल होगा !

दूजों के चेहरे पर बस मुस्कान सजानी है,

वरना पैसों पर बैठा तू ही कातिल होगा !

 

14/5/2013

आम आदमी बेचारा, महँगाई का मारा.........
STOP CHILD LABOR..........

आम आदमी अरे मर रहा,

महँगाई से आज !

रोटी, कपड़ा, घर से हरदम,

'प्रिया' रहे महोताज !!

 

13/5/2013

हम बच्चे हैं दीपक जैसे, बस हमको तुम बढ़ने दो,

राह करेंगे कितनी रोशन, बस हमको तुम जलने दो !

फूल सूख जाये पहले ही, हमको बस तुम खिलने दो,

हम बच्चे हैं सरिता जैसे, बह सागर में मिलने दो !

 

7/5/2013

भारत में क्यों है गरीबी ???...........
काम कुछ ऐसा करें कि........ 

एक तरफ धनिकों में धन की लालच की धार,

सच्चे फंसते झूठे बचते, ऐसा भ्रष्टाचार !

ऐसे में क्या पायेगा वो, फटेहाल इंसान,

केवल अपनी किस्मत पर वो, पड़ा रहे बेभान !

 

6/5/2013

हर कोई रोता है जब आता है इस संसार में,

उसे देख हँसते हैं सारे पाकर प्रभु परिवार में !

कर्म करो कुछ ऐसा की जब मौत कड़ी हो द्वार पर,

सिर्फ हँसो तुम, और रोए सब, खोकर तेरे प्यार में !

 

5/5/2013

पानी की कमी.......... SAVE WATER.......
सरबजीत नहीं लौटे ...............

सूख गयी है ये ज़मी, सूखा है सारा गगन,

नदियाँ सूखी है सभी, कुम्हलाये सारे चमन !

पेड़ सभी है कट गए, खेत बने मैदान,

संरक्षण करते नहीं, फिर क्या हो अंजाम !

 

3/5/2013

लौटेगा कुल-दीप अरे कब, भीग गए है नैन,

उसके बिन रहता मन कितना, व्याकुल औ' बेचैन !

कभी न लौटेगा अब हारी, अँखियाँ उन्हें निहार,

एक मौत से मर गया,है पूरा ही परिवार !

 

5/5/2013

सरबजीत की हालत अत्यंत गंभीर, ब्रेन डेड!.....................
मिसाइल से गंभीर खतरा...........

इन्सां जला रहा इन्सां को, अरे भूल सारे संस्कार,

जला दिए उसने सब रिश्ते,और खड़ी करदी दीवार !

उसने बेच दिया है खुदको, ' प्रिया ' बेच डाला ईमान,

पैसों की आपा-धापी में, तोल रहा है वह भगवान !

 

30/4/2013

आँखों में पानी के बदले, आग बरसती है,

आज दिलों में प्रेम की जगह, घृणा पनपती है !

कैसा है तूफ़ान, बहे जाये जिसमें अब मानवता,

जीना होगा क्या आंधी में, जो बस डंसती है !

 

29/4/2013

सचिन का वनडे से संन्यास.....
सर्दी के चपेट में.............

क्रिकेट के भगवान् ने, ले लिया संन्यास,

सचिन का जीवन बन गया है वनडे में इतिहास !

उसकी कमी लगेगी, हर पल वनडे के मैदान में,

लेकिन ' प्रिया ' रहेगा वो तो चाहकों की जान में !

 

24/12/2012

सर्द हवाओं की चपेट से,

बच न सके भगवान् !

' प्रिया ' सजे गरम कपड़ों में,

बैठे चादर तान !

 

21/12/2012

मोदी की हैट्रिक ...............
गुजरात में चुनाव .............

कर्म को जिसने बनाया, आज अपना मीत है,

कर्म से जिसको हंमेशा से रही वो प्रीत है !

है ' प्रिया ' के ह्रदय में बहा प्रेम का संगीत है,

है उसी इंसान ने पाई हंमेशा जीत है !

 

20/12/2012

किसको सौंपा जाएगा, अपना गरवी गुजरात,

किसकी होगी जीत ' प्रिया ' औ' किसे मिलेगी मात !

थमा हुआ शासन का पहिया, लगी नज़र उस ओर,

कौन बनेगा सबका रक्षक, किसे मिलेगी डोर !

 

17/12/2012

चेतेश्वर पुजारा : भारत की नयी दीवाल................
सत्य की जीत...........

ईश्वर तेरा बहुत शुक्रिया, फिर दी भारत को ' दीवाल ',

हमें लगा भारत खो बैठा, ' प्रिया ' नाव की पतवार !

द्रविड़ के बाद पुजारा ने है फैलाया सबमें उजास,

एक बार फिर बना शतक उसने, पूरी की सबकी आस !

 

23/11/2012

घर शहीदों के ' प्रिया ' है आज जैसे खिल उठे,

जो बुझे कुछ वर्ष पहले दीप वो सब जल उठे !

फिर हुआ है सत्य ज़िन्दा, झूठ को पहना कफ़न,

प्रेम के खुल गए द्वार घृणा को करके दफ़न !

 

21/11/2012

सुनीता विलि‍यम्स ने रखे धरती पर कदम......
महाराष्ट्र अनाथ हो गया : बाल ठाकरे का निधन............

बढ़ते जाना है तुमको,चाहे राहें हो मुश्किल,

विपदाओं से लड़कर है,करनी राहें ' प्रिया ' सरल !

अपलक्षण खीचेंगे तुमको,मुश्किल होगी हर मंजिल,

आये तेरे मन में जो भी करले देखा किसने कल !

 

19/11/2012

रहा नहीं चाहे दुनिया में, पर हर दिल में तेरा वास,

नज़र नहीं आता हमको पर, देख रहा तू है विश्वास !

तेरी कमी न होगी हमको, तू बसता ' प्रिया ' हर साँस,

तेरा लक्ष्य निभायेंगे सब,और निभायेंगे हर प्यास !

 

17/11/2012

अहमदाबाद टेस्ट: भारत 521/8, इंग्लैंड 41/3...........
HAPPY BHAI DOOJ........

जीतना या हारना तो है खुदा के हाथ में,

कर्म करना ही यहाँ बस है हमारे साथ में !

देश को है नाज़ तुम पर है सभी की कामना,

जीत होगी बस तुम्हारी ये हमारी प्रार्थना !

 

16/11/2012

भैया तुम अनमोल रतन हो, मेरे दिल की तुम धड़कन हो,

तुम में जान बसी है मेरी, तुम तो बस मेरा जीवन हो !

तुमसे मैं क्या माँगू , तुम तो ईश्वर का तोहफ़ा हो,

करूँ तुम्हारा कैसे शुक्रिया, जीवन का तुम सच्चा धन हो !

 

15/11/2012

HAPPY NEW YEAR.......
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं............

नया वर्ष बनकर आया बच्चों के खातिर दीप सामान,

लाखों दीप जलाएंगे हम, मन में है विश्वास महान !

नए वर्ष में बाल दिन पर, मिले सभी से आशीर्वाद,

हम कर जायेंगे कुछ ऐसा, दुनिया हमें करेगी याद !

 

14/11/2012

आपको दीपावली की है हज़ारों कामनाएं,

हो सफल ये वर्ष ऐसी हमारी कामनाएं !

हो सभी संकल्प पुरे, जीत हो हर राह में,

हार हो या जीत ' प्रिया ' हर कदम पर प्रेम पाएं !

 

13/11/2012

बच्चे निहारते हैं गांधीजी की मूरत को................
एग्जाम के नतीजे का टेंशन लेने से बढ़ेंगे मार्क्स ???.............

हम बच्चे मन के सच्चे,

गाँधी के पथ पर चलते हैं !

सत्य-अहिंसा के आँचल में,

हम जीवन-भर पलते हैं !

 

15/10/2012

जब जब परीक्षा आती है, इक अजीब-सा टेंशन लाती है,

खेल-कूद के दिन हमसे वो, सदा खींच ले जाती है !

पास नतीजे जब आते, सर पर डर भी मंडराता है,

मम्मी-पापा की बातें कुछ दिन असर कर जाती है !

 

13/10/2012

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस : आने दो बेटियों को धरती पर...........
यहां कौड़ियों के मोल बिकती हैं लड़कियां..........

मुझे भी देखनी है यह अरे रंगों भरी दुनिया,

जिसे खुद ईश ने अपने इन्ही हाथों सजाया है !

रहूंगी मन न दुनिया में, रहेगा फिर जगत कैसे,

वही हूँ मैं यहाँ जिसमे जगत पूरा समाया है !

 

11/10/2012

बंद भी करदो अरे अब जुल्म देश की जान पर,

सत्य को हम, भूल करते है तमाशा शान पर !

क्या बिगाड़ा था हमारा उस एक मासूम ने,

क्यों नहीं विश्वास हमको देश के अभिमान पर ?

 

9/10/2012

प्रलयगाथा :...तो खत्म हो जाएंगे 10 करोड़ लोग!......
देव आनंद : जन्मदिन............

कहीं धरा कम्पित हुई, कहीं बाढ़ से बेहाल,

कहीं सुनामी है, कहीं, लोगों की उलटी चाल !

ऐसे में कोई क्या करे, है किसको परवाह,

लटक रहे इंसान भी, जैसे वृक्ष पर बेताल !

 

27/9/2012

याद करेगी दुनिया तुझको, औ' तेरा हर काम,

तुझ जैसे पूतों से होता, धरती माँ का नाम !

युगों - युगों तक अमर रहेगा तू हर दिल में,

धरती माँ को गर्व है, तुझपर ' प्रिया ' करे सलाम !

 

26/9/2012

रिटेल में एफडीआई : फायदा या नुक्सान ???.......
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं......

क्या ज़रूरत है हमें परदेस जाने की यहाँ,

देश के हर कोने में सब कुछ मिलेगा अब यहाँ !

हर तमन्ना सफल कर सकता यहाँ इंसान है,

क्या नहीं ये देश प्रगति की एक पहचान है ?

 

24/9/2012

हे प्रभो बस आपके हाथों ' प्रिया ' की नाव है,

थाम लेना तू इसे जब डूबती मझधार है !

सिर्फ तू ही सत्य है, तू जगत प्राणाधार है,

तू सभी में है बसा औ' तुझमें बसा संसार है !

 

19/9/2012

भारत में 7730 अमीर, संपत्ति 925 अरब डॉलर........
विराट कोहली वनडे प्लयेर ऑफ़ द ईयर......

पैसा पग-पग पर यहाँ, उड़ा रहे धनवान,

लेकिन सभी गरीब तो, है इससे अनजान !

सभी परोसे धनिक को, है लाखों पकवान,

पर क्या खाए दीन,उसकी खतरे में है जान !

 

17/9/2012

कोशिश करना ही होता है, हर इन्सां का काम,

फिर ईश्वर के हाथों में होता उसका अंजाम !

लेकिन मानव कोशिश करने से ही डरता है,

फिर ईश्वर भी क्या देगा इस इन्सां को परिणाम !

 

15/9/2012

हिन्दी दिवस : क्या हैं भारत के हाल ???.........
गुटखे पर प्रतिबन्ध.........

इस भारत में है बुरा, अब हिन्दी का हाल,

अंग्रेजी शासन करे, ओढ़ शेर की खाल !

अंग्रेजी का है ' प्रिया ', इतना भूत सवार,

सन्डे-सन्डे रट लिया, भूल गए रविवार !

 

14/9/2012

गुटखे का जादू चला, हुए दीवाने लोग,

गली-गली में मच रहा, गुटखे का ही शोर !

नए-नए पेकेट का इसको, रूप दे रहा है इंसान,

किया खोखला जीवन,बना दिया तन को श्मशान !

 

11/9/2012

इसरो ने 100वां मिशन किया लौंच.......
हिंदुओं को जाति में बांटा गया..........

अपनी हर इक मंजिल को, देना तू अंजाम,

चाहे हार मिले तुझको, पर मत करना विश्राम !

धूप-छाँव, पतझड़-सावन, आयेंगे, जायेंगे,

डटा रहा गर, तूफां फिर क्या तुझे हिलाएंगे ?

 

10/9/2012

हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई,

है सारे ही भाई-भाई !

फिर क्यों खोद रहा है इन्सां,

धर्मों की लम्बी-सी खाई !

 

9/9/2012

रंग बना जाति का 'जहर'..........
सोने के दामों में प्रगति.......

भेद सारे मिट चुके थे, मिट गयी तन्हाइयां,

फिर यहाँ क्यों बढ़ रही है घृणा की गहराइयां !

काश बापू आज आये, ये सभी करने दफ़न,

ज़िन्दगी भू को मिलेगी, बन गयी है जो कफ़न !

 

8/9/2012

सोने का है बढ़ रहा,

रोज चौगुना दाम !

सोना लेकर तुम करो,

बस सोने का काम !

 

7/9/2012

लाशों और घायलों से पट गई पटाखा इकाई.........
HAPPY TEACHER'S DAY........

छोटी-छोटी गलतियां ही, ख़त्म करदे ज़िन्दगी,

मुश्किलों के वक्त पर, फिर क्या करेगी बंदगी !

लापरवाह रहा है इन्सां, करने को हर काम,

फिर ईश्वर भी क्या बचाएगा, इन्सां की जान !

 

6/9/2012

हार को भी जीत लाना है सिखाया आपने,

मौत को जीना सिखाना है सिखाया आपने !

हम अकेले पड़ गए थे ज़िन्दगी की राह में,

काफिले के साथ चलना है सिखाया आपने !

 

5/9/2012

शहर में सडकें जाम ................
दो हेलीकॉप्टर के टकराने से ९ एरफोर्स जवानों की मौत..........

जाम हो गयी सारी सडकें,

बदल दिया कुदरत ने रुख !

कहीं ख़ुशी से लोग झूमते,

कहीं किसी पर आया दुःख !

 

4/9/2012

ओ जवानों देश का शत शत तुम्हें सलाम है,

कर दिया खुदको अरे इस देश पर कुर्बान है !

क्या चुकायेंगे यहाँ हम क़र्ज़ तुम्हारे लहू का,

क्या भुलायेंगे, तुम्हीं से देश का ईमान है !

 

1/9/2012

माया, बजरंगी के साथ और ३२ दोषित लोग.............
26/11 पर फैसला, कसाब को फांसी...............

चैन महँगा हो गया औ' मौत सस्ती है यहाँ,

प्रेम की सुनसान राहें औ' घृणा पर ये जहाँ !

भूलकर रिश्तें, निकाले वो ' प्रिया ' पर क्रूरता,

पीठ पर छुरी चलाकर, वो दिखाए वीरता !

 

30/8/2012

झूठ के आगे हमेशा सत्य की ही जीत है,

सत्य ही भगवान है औ' सत्य सच्ची प्रीत है !

है इसे जिसने भुलाया, मिटे नाम उसका यहाँ,

सत्य के पथ पर चला जो, वो सभी का मीत है !

 

29/8/2012

मांस के लिए शेरों की हत्या.............
जामनगर के किसान ने की आत्महत्या...........

इन्सां अपने स्वार्थ के लिए,

लेता मासूमों की जान !

कुदरत के तोहफे का वह क्यों,

करता है ऐसे अपमान ?

 

24/8/2012

लाखों कर्जों तले दबे औ' सबका बोझ उठाते है,

खुदके घर में अन्न नहीं पर, सबको यहाँ खिलाते है !

हे ! ईश्वर क्यों सज़ा दे रहा, अपने अच्छे कर्मों की,

क्या हम तेरे अंश नहीं है, जो हम सताए जाते है !

 

22/8/2012

गुटखा पर प्रतिबन्ध...........
ईद मुबारक..............

मुझको खाकर मनुज ने, बंजर किया शरीर,

जिससे टी.बी केंसर का तन छोड़े तीर !

खाना मुझको छोडदे, मत कर तन का नाश,

ईश्वर की इस भेंट को, मत ऐसे धिक्कार !

 

21/8/2012

ईद का त्यौहार,

अल्लाह का बड़ा ईनाम है !

है खुदा के अंश सब,

देता हमें पैगाम है !

 

20/8/2012

कुश्ती के महानायक सुशील की मूर्ति..............
ईरान में भूकंप से तबाही, 250 मृत...........

है यहाँ जिसने बनाया,

कर्म को जीवन यहाँ !

वो लगा पाया सदा है,

ईश में ये मन यहाँ !

 

14/8/2012

इन्सां कुदरत के प्रकोप से, है कितना लाचार,

आज मौत है कड़ी सामने, गया उसी से हार !

बेक़सूर मरते है कितने, किसे है ये एहसास,

अपनी धुन में गुम है सारे, सबको अपनी प्यास !

 

13/8/2012

रामदेव का अनशन: बीमार पड़ रहे हैं अनशनकारी.............
जन्माष्टमी के ढेरों शुभकामनायें............

है अहिंसा से यहाँ पर लड़ रहा वो वीर है,

कुछ कहे बिन छोड़ता काली कमाई पर तीर है !

भूमि ऐसे वीर को देती ' प्रिया ' आशीष है,

आँच आती है न उस पर भूमि का जो शीश है !

 

11/8/2012

जन्म प्रभु ने है लिया, औ' बज उठी शहनाइयां,

कृष्णमय जग हो गया, औ' सज रही है झांकियाँ !

प्रेम औ' आशीष तू हम पर सदा रखना यहाँ,

है ह्रदय से कामना, दुःख की मिटे परछाइयां !

 

10/8/2012

भारत के किसानों की हालत खराब........
गुरुद्वारा गोलीकांड, हमलावर की पहचान.............

मनुज ने काट डाले पेड़, अपने स्वार्थ के खातिर,

दुखी करके किसानों को करे सब काम वो शातिर !

करेंगे प्रार्थना मिलकर अगर सारे खुदा से अब,

बचेंगी जान शायद से जगत के तात की बस तब !

 

8/8/2012

इन्सां ने बांटा धर्मों को, बांटा हर भगवान,

उनका ईश्वर बहुत बड़ा, ये, दिखलाता पहचान !

उसे खबर है सभी एक है, फिर भी वो अन्जान,

प्रेम सिखाना छोड़ घृणा का,देता है पैगाम !

 

7/8/2012

प्रियंका भी लगाएगी अब अपना दरबार................
क्या नए संसद भवन की आवश्यकता है ??...............

अपने ही खातिर हर पल है, जीता है इंसान,

जो दूजों के खातिर जीता, वो ही है विद्वान !

नदियों मीठा जल देती, औ' पेड़ हमें देते है फल,

क्या दे सकते नहीं कभी हम, खुशियाँ सबको निर्मल-निर्मल ?

 

6/8/2012

देश भूखा मर रहा, औ' धन उड़ाना चाहते,

राज्यसत्ता पर सभी भारत टिकाना चाहते !

दीन के संग है न भूमि घर बनाने के लिए,

और मीलों में यहाँ संसद बनाना चाहते !

 

5/8/2012

भारत के विजय कुमार को रजत पदक........
पुणे विस्फोट: इंडियन मुजाहिदीन पर शंका..........

जीत उन्हीं को मिलती जिनके, होते है अरमान,

उड़ जाते है नील गगन में, ले अपनी पहचान !

बढ़ना उनका मक्सद होता, औ' भारत की शान,

ऐसे पूतों पर होता धरती माँ को अभिमान !

 

4/8/2012

अपने लेते है यहाँ, अपनों की ही जानें,

बेच यहाँ इंसानियत, वादा करे ज़माने !

जाने अपनी आग में, लूटा घर कितनों का,

माता-बहने रो रही, पर रब करे बहाने !

 

3/8/2012

रक्षाबंधन पर्व : रेशम डोरी से बंधा सलोना संसार................
राजस्थान में हाल बेहाल.............

मत समझो धागा रेशम का,प्रेम प्रतीक हमारा है !

बंधा हुआ कच्चे धागे से, रिश्ता सुन्दर प्यारा है !

भारतीय संस्कृति की ये,' प्रिया ' अनूठी है पहचान !

धागों में बंधकर बढती है, हर रिश्तें की शान !

 

2/8/2012

कहीं नदी में बाढ़ आ रही, कहीं नदी मैदान,

पेड़ कहीं पर डूब रहे है, कहीं मिटी पहचान !

लोग तड़पते किसी जगह पर , मिले उन्हें बरसात,

बेचारे है कहीं डूबते, है मुश्किल में जान !

 

1/8/2012

कोलगेट में कांग्रेस को मिला 'मोटा माल'.............
सत्यमेव जयते : आखिरी एपिसोड देश के वीरों के नाम............

कुछ हाथों में सिमट गया है, प्रजाहित का धन,

संतोष नहीं इक चादर से, रहता है विचलित मन !

बटोर रहे दोनों हाथों से, उजला हो या काला,

करते है सौदा ईश्वर से, दुखियों का छीन निवाला !

 

31/7/2012

न्याय पाने के लिए जिसने दिया बलिदान है,

देश के खातिर हमेशा जो हुए कुर्बान है !

है सदा चाहा मिटाना विश्व के आतंक को,

शुक्रिया करते उन्ही का देश की जो शान है !

 

30/7/2012

सिसकता सुलगता असम...........
असम में हिंसा............

ईश्वर जब सब एक औ', तेरे ही इंसान,

फिर क्यों खतरे में यहाँ, हैं उन सबकी जान !

खो बैठा इंसानियत, खंडहर बना जहान,

दुनिया की इस भीड़ में, मन हैं रेगिस्तान !

 

28/7/2012

खून बह रहा राह में, बन सरिता की धार,

गली-गली से उठ रहा, देखो हाहाकार !

इन्सां ने अपना यहाँ, बेच दिया ईमान,

वो कातिल ऐसा बना, लोग कहे हैवान !

 

26/7/2012

राजनीति के ‘ब्रैडमैन’ राष्ट्रपति भवन में.........
मास्कमैन ने खरीदी थी छह हजार गोलियां ............

बागडोर है देश की,अब तो तेरे हाथ !

करना सेवा तू सदा,पकड़ देश का हाथ !

किया भरोसा देश ने,तू करना उपकार !

जाने कब मिल जाएगी, तुझको दुआ हज़ार !

 

23/7/2012

बारूद फैलाया सदा कैसा अरे शैतान तू,

तोड़कर रिश्ते सभी है बन गया हैवान तू !

बन गयी विधवा सुहागन गोद सूनी हो गयी,

लाल माँ का छीन गया, कैसा अरे इंसान तू !

 

22/7/2012

देश के घाव बने नासूर.........
सत्यमेव जयते : माँ-बाप इश्वर का अमूल्य तोहफा.........

देशभक्त के नाम पर यहाँ, घर-घर में बैठे गद्दार,

प्रेम सिखाना छोड़, डालते है जीवन में कई दरार!

उन्हें ज़रूरत एक किसी की, जो दे दे उनको पहचान,

मार्ग सत्य का अपनाने को, कोई डालदे उनमे जान !

 

17/7/2012

हाथ पकड़कर जिसने चलाना तुझे सिखाया,

कोमला हाथों से जीवन का बाग़ सजाया !

क्षमा मांग, जिनका तूने विश्वास जलाया,

वे कर देंगे माफ़ तुझे तू नहीं पराया !

 

16/7/2012

सुनीता विलियम्स दूसरी अंतरिक्ष यात्रा पर..........
ब्रेट ली ने लिया क्रिकेट से संन्यास..........

शक्तियाँ तुझमें अनोखी, बस इन्हें तू जानले,

शक्तियों से जीत होगी, सत्य ये तू मानले !

क्या खबर कब जीत तेरे, कदम चूमने आ गयी,

तू भरोसा कर हमेशा, स्वयं को पहचानले !

 

15/7/2012

जो सपनों के पीछे भागे,

जीत उसी के साथ यहाँ !

लेकिन सपनों से जो भागे,

उसे मिले विश्राम कहाँ ?

 

14/7/2012

गरीबों पर विकट समस्या...........
गुरु ही इंसान का सच्चा दोस्त...........

दे गए दुःख भरा वो खजाना ' प्रिया ',

दर्द जब शौक से हम उठाने लगे !

वो ज़हर दे गए हम देखते ही रहे,

मौत को देख हम लडखडाने लगे !

 

12/7/2012

साथ गुरु के यहाँ जीने-मरने लगे,

काम उनकी तरह ' प्रिया ' करने लगे !

था संभाला हमें मुश्किलों की डगर,

टूटके जब यहाँ हम बिखरने लगे !

 

11/7/2012

ओलिम्पिक पदक जीतने के लिए जान लड़ा दूंगी.........
सत्यमेव जयते : मौत के बाद भी जिंदा रहती है जाति..........

एक दीप जलने से जाने,

कितने दीपक जल जायेंगे !

एक कदम बढ़ने से तेरा,

लाखों रस्ते खुल जायेंगे !

 

10/7/2012

देश प्रगति है कर रहा, देखो दिन औ' रात,

जड़ा छूत-अछूत ने, उन्नति पर आघात !

लोगों की इस सोच से, लगा देश पर दाग,

जीता जग चाहे ' प्रिया ', रहा सत्य से भाग !

 

9/7/2012

शाम को आराम के लिए 'पैग'..........
फेडरर रिकॉर्ड आठवीं बार विम्बलडन के फाइनल में.......

सारा जग ये सत्य जानता, अच्छा, पीना नहीं शराब,

पीकर फिर भी लोग कर रहे, अपना जीवन यहाँ ख़राब !

डंसती है तन्हाई उनको, पीकर लेते है आराम,

खबर नहीं है इसके कारण, चेहरे पर चढ़ गए नकाब !

 

8/7/2012

जीत मेरी है सुनिश्चित जानता हूँ मैं,

आस कब किससे सपन पर जां छिड़कता हूँ !

जानता हूँ दूर है मंजिल यहाँ लेकिन,

आग में बन आज परवाना झुलसता हूँ !

 

7/7/2012

गुरु महिमा....
सत्यमेव जयते : इस बार शराब के खिलाफ.......

इंसान दीवारों तक देखता है,

गुरु दीवारों के उस पार देखता है !

इंसान जीवन को जीता है,

गुरु इंसान को जीना सिखाता है !

 

3/7/2012

मदिरा पी-पीकर हुआ, घायल ये इन्सान,

मासूमों की ज़िन्दगी, बनी मौत की खान !

आधा जीवन कर दिया, उसने घर बरबाद,

बाकी का करता रहा, वह रब से फ़रियाद !

 

2/7/2012

खतरे में ईसा मसीह की जन्मभूमि...........
बेटी की हत्या कानूनन जुर्म....

बेच डाला है मनुज ने, आज बस ईमान है,

औ' चला वह बेचने देखो यहाँ भगवान है !

चाँद टुकड़ों के लिए, है खो गयी इंसानियत,

क्या करेगी अब ' प्रिया ' इस धर्म की पहचान है !

 

1/7/2012

मुझसे ही है शान देश की,मुझसे ही अभिमान,

फिर मुझको क्यों मार रहा तू,ऐ ! मानव नादान !

वो इन्सां था या था कातिल, जिसने मुझको मारा था,

लहू बहा था उसके कर से, वह पापी हत्यारा था !

 

29/6/2012

15 मिनट के अभ्यास में ही थक गए युवराज सिंह.......
सरबजीत नहीं, सुरजीत सिंह को मिलेगी रिहाई ..........

पल-पल घोर निराशा के बादल सर पर मंडरायेंगे,

जो सपने देखे होंगे बस टूट सभी वे जायेंगे !

अगर विफलता मिली तुम्हे तो, अपने सब मुख मोडेंगे,

बढ़कर उन्हें दिखाना वे जब साथ तुम्हारा छोड़ेंगे !

 

28/6/2012

इंतज़ार है कर रहा, उसका वो परिवार,

कब आएगा लौटकर, अपना सांझेदार !

अँखियाँ ढूंढे हर जगह, राहें भले हज़ार,

याद करें मन अब ' प्रिया ', उसकी यादें चार !

 

27/6/2012

बिन लादेन के बाद भी खतरा बरकरार........
सत्यमेव जयते : हमारे भोजन में ज़हरीले पदार्थ.......

ख़तरा प्रतिदिन बढ़ रहा,मुश्किल में है जान,

अपनों से ही आज तो, भाग रहा इंसान !

हम दामन में मौत के, बैठे है दिन-रात,

आएगी जाने ' प्रिया ',का वो सीना तान !

 

26/6/2012

ज़हर धरा में बो रहा,

रोज़ यहाँ इंसान !

जन,पशु,पक्षी मर रहे,

दूषित हिन्दुस्तान !

 

25/6/2012

ज़िन्दगी के लिए जंग..........
रास्तें और मंजिल.......

जीवन वो ही यहाँ सुनहरा,

जो आये दूजों के काम !

समय यहाँ पर व्यर्थ गंवाकर,

इसको तू मत कर बदनाम !

 

24/6/2012

राहें गर सुंदर है, पहले,

मंजिल की तू कर पहचान !

अगर खूबसूरत है मंजिल,

चल, चाहे राहें वीरान !

 

23/6/2012

मुंबई में मंत्रालय में आग, तीन की मौत........
दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को रौंदा........

जो होना है वो तो हरदम, होकर रहता है,

और वही होता है जो वो, ईश्वर कहता है !

अरे आत्मा तो है नश्वर,ये सच तू पहचान,

इसीलिए तू क्रोध न करना, जिसने ली है जान !

 

22/6/2012

मिले जब जीत आएगा, अहम् तुझमें यहाँ लेकिन,

तुम्हे तब वृक्ष बनकर शीश को हरदम झुकाना है !

मिला है दीप-सा जीवन, जलाकर तुम इसे रखना,

हमेशा आँधियों से भी इसे तुमको बचाना है !

 

21/6/2012

सुपर साइना की सुपर ' शाइनिंग ' .....
सत्यमेव जयते : हर दूसरी महिला घरेलू हिंसा की शिकार..........

है बड़ा अभिमान तुझको, क्यों अरे तूफ़ान है,

ये किनारा पार कर लूँगा मेरे में जान है !

तू उछल ले शौक से चाहे सताले तू मुझे,

जीत मेरी है सुनिश्चत ये ईश का पैगाम है !

 

19/6/2012

नारी जो कहती है वो करके दिखलाती है,

उसे सताने वाले को वह बड़ा रुलाती है !

जंग कभी नारी से की तो, तुम पछताओगे,

पंख ' प्रिया ' फैलाए तो, काटकर रह जाओगे !

 

18/6/2012

फादर्स डे : घटादार वृक्ष के समान पिता......
महेश भूपति : कड़ी महेनत से पायी सफलता.......

तूने चलना हमें सिखाया, जीना हमें सिखाया,

काबिल हमें बनाकर जग में, सच्चा मार्ग दिखाया !

क़र्ज़ चुकाएं कैसे, जो था, बना हमारा साया,

उसका कैसे करें शुक्रिया, जिसने हमें बनाया !

 

17/6/2012

महेनत से डरना नहीं, महेनत असली जीत,

महेनत को होती नहीं, कभी हार से प्रीत !

महेनत करने से चले, है जीवन संगीत,

इससे मुंह मत फेरना, बना हार को मीत !

 

16/6/2012

भारत में महिलाओं की हालत सबसे खराब.......
हमारा राष्ट्रपति कौन..???.......

नारी तू ही शक्ति है, तू चंडी का रूप,

तू ही बेटी बहन है, तुझमें सभी स्वरुप !

खुदको बस पहचान तू, कर अपना उद्धार,

तेरे होती जीत जब, होते आविष्कार !

 

15/6/2012

है प्रचार चलता ज़ोरों से,

कौन बनेगा अपना नेता !

सोच सभी की अलग-अलग है,

बने वही जो रहे विजेता !

 

14/6/2012

ध्यान क्या है....?
नडाल रिकॉर्ड सातवीं बार फ्रेंच ओपन चैम्पियन.......

कर्म सच्चा ध्यान है,

कर्म ही ईमान !

कर्म जो न आकर सके,

वो नहीं इंसान !

 

13/6/2012

तुम्हें रुकना नहीं है कुछ यहाँ करके दिखाना है,

चले जैसे सदा नदियाँ, कदम वैसे बढ़ाना है !

अँधेरा रात-भर का खिंचले जब शक्ति सारी तो,-

स्वयं के ही उजाले से अँधेरे को भगाना है !

 

12/6/2012

परेशानी में हैं तो कुत्ता पालो..!.......
विश्वस्तरीय मशहूर चित्रकार मकबूल फिदा हुसैन.......

सच्चा साथी है वही,

सदा निभाये साथ !

मुश्किल राहों में कहीं,

छोड़ न जाए हाथ !

 

11/6/2012

इन्सां अपने भाग्य का,

कर सकता निर्माण !

अपनी महेनत से सदा,

मिले उसे पहचान !

 

9/6/2012

भूपति - सानिया ने फ्रेंच ओपन जीता......
नडाल और शारापोवा सेमीफाइनल में........

आग है जिनके ह्रदय में बस उन्ही की जीत है,

कर्म से ही प्रीत उनको, कर्म उनका मीत है !

कर्म करने से कभी पीछे न ये रखते कदम,

ये बढ़ा करते इन्हें तो मुश्किलों से प्रीत है !

 

8/6/2012

जीत उन्हें ही मिलती है जो, हरदम चलते रहते है,

राहें बन जाती है आसाँ, जो हर दुःख को सहते है !

मंजिल चूमे कदम उन्हीं के, जिनमें है विश्वास नया,

वो ही बढ़ जाते है आगे, जिनमें है आभास नया !

 

7/6/2012

शुक्र पारगमन : शुक्र ने बढ़ाई सूर्य की सुंदरता .......
विश्व पर्यावरण दिवस की ढेरों शुभकामनायें......

ग्रहण देखने चल पड़े,

सारे झुण्ड तमाम !

बेचारा रवि डर गया,

देख नज़र गुमनाम !

 

6/6/2012

पेड़ हमारे मित्र है, करते जग-कल्याण,

अगर काटते हो इन्हें, होगा रेगिस्तान !

होगा रेगिस्तान, सूख जाएगी धरती,

एक बंजर धरती, कैसे सबका दुखड़ा हरती !

 

5/6/2012

भ्रष्टाचार के ‍‍‍खिलाफ अनशन, मंच पर मतभेद ........
सत्यमेव जयते 5 : मोहब्बत जिंदाबाद........

नींव देश की हुई खोखली, करके भ्रष्टाचार,

आम आदमी बेचारा बस, रहा बीच मझधार !

रोटी, कपड़ा, घर सब छीना, छूट गया घर-बार,

उसकी नज़रें चील की तरह, ढूंढ़ रही है प्यार !

 

4/6/2012

प्यार सच्ची ज़िन्दगी,

प्यार में भगवान !

प्यार से दुनिया चले,

प्यार सच्चा ज्ञान !

 

3/6/2012

पाकिस्तान में हथियारों की होड़............
सैमसंग गैलेक्सी एस 3: भारत में नयी खासियत.............

आज लग रही हर जगह,

हथियारों की होड़ !

नहीं खबर इंसान को,

इसका क्या हो मोड़ !

 

2/6/2012

जीत भारत की सदा हो ये हमारी कामना,

ये सदा बढ़ता रहे, ऐसी हमारी प्रार्थना !

सफलता हो झोलियों में और खुशियाँ भी मिले,

मुश्किलें आयें अगर उनका करे ये सामना !

 

1/6/2012

विश्वनाथन आनंद पांचवी बार विश्व चैम्पियन..........
BE THE KING OF THE WORLD........

मन में है विश्वास अगर तो, जीत तुम्हें मिल जायेगी,

इच्छाएं गर मन में हो तो, वो भी पूरी हो जाएगी !

बस तुमको इतना ही करना, निश्चय को मजबूत बनाना,

इसमें सब कुछ सहना होगा, चाहो जो खुशियों को पाना !

 

31/5/2012

अपने गम के मत करना तुम, अरे कभी गुणगान,

जो हो किस्मत में उसको ही, मानो तुम भगवान !

जो तेरा है, वो करीब चलकर, तेरे खुद आएगा,

रोज़-रोज़ उसको पाने के, क्यों गाता है गान !

 

30/5/2012

जहर देकर ली जा रही है टाइगरों की जान.......
कोलकाता बना आइपीएल - ५ चैंपियन......

क्यों कुदरत की भेंट को, ठुकराता इंसान,

अपने फायदे के लिए, बेच दिया ईमान !

सुन्दरता इस देश की, लगी है मिटने आज,

नहीं समझते लोग क्यों, उसमे भी है जान !

 

29/5/2012

एक हाथ तू बढ़ा, सैकड़ो,

हाथ तुझे मिल जायेंगे !

एक दीप जलने से जाने,

लाखों रस्ते खुल जायेंगे !

 

28/5/2012

सत्यमेव जयते 4 : कड़वी दवाओं का कड़वा सच..........
दिल्ली को हराकर चेन्नई फ़ाइनल में.......

जान सभी की बड़ी कीमती, सोच-समझकर करना वार,

कहीं बिमारी में भी इन्सां, करे नहीं अब तुझको याद !

क्यों पैसों के खातिर तूने, बेच दिया अपना ईमान,

सत्य अहिंसा सभी छोड़कर, अरे बन गया तू हैवान !

 

27/5/2012

जीत उन्हें ही मिलती है जो, कोशिश करते है हरदम,राहें बन जाती है आसाँ, जो हम भूले सब गम !यारों, ये ही सही ज़िन्दगी, चाहे इसमें दुःख है,लेकिन जीत उन्हें मिलती है, जिनमें होता है दम !

 

26/5/2012

पेट्रोल के दामों का ' असली गणित '...............
गुस्सा.......कहीं बन जाये न आपकी आदत.......

महंगाई छीने फटी - जेब दीन की आज,

दाम बढ़े औ' दीन भी, बना यहाँ मुहताज !

जान बचाने के लिए, अब क्या करे गरीब,

कोस रहा बस वो यहाँ, अपना बुरा नसीब !

 

24/5/2012

गुस्सा कर देता ' प्रिया ', सबको ही बरबाद,जलकर इसकी आग में, कौन हुआ आबाद !गुस्सा करने से सदा, किसका हो उद्धार,दूजों की गलती करे, हमसे हर फ़रियाद !

 

23/5/2012

जीत की कहानी...........
इन्डियन प्रेम्यर लीग बन गया इन्डियन ' पापी ' लीग........

जब मन में संकल्प कर लिया, मुश्किल नहीं सताएगी,

आना गर चाहेगी पथ में,आने से थर्राएगी !

चाहे होगी मंजिल मुश्किल,डिगा न तुझको पाएगी,

मन में दृढ विश्वास अगर हो,राह हमें मिल जायेगी !

 

22/5/2012

खेल भी है बन गया,

अब तो झूठी आन !

प्रीमियर लीग बन गयी,

पापों का मैदान !

 

21/5/2012

कर्म बड़ा या भाग्य ?..........
आमिर इस बार उठाएंगे दहेज का मुद्दा !...........

कर करना फ़र्ज़ अपना,

नहीं कर्म से कुछ बड़ा !

भाग्य पर फिर छोडदे सब,

यही भाग्य का फैसला !

 

20/5/2012

मानकर साक्षी अग्नि को, बन गयी थी मैं सुहागन,

मांग में सिंदूर भरकर, आई थी मैं तेरे आँगन,

हां, उन्ही लपटों ने मेरा अरे जलाया आज जीवन !

 

19/5/2012

आज के भारत में देशभक्ति कहाँ ?.........
आमिर खान का शो सुपरहिट........

भूल गए हम देशभक्ति औ', दिल से वफ़ा निभाना रे,

कहीं खो गया देश, कभी क्या, हमने ये पहचाना रे !

अरे मतलबी दौर हो गया, क्या कोई इंसान करे,

पैसों को यूँ भगा रहा पर,नहीं ईश को जाना रे !

 

17/5/2012

जीत उसी को मिलती है जो,हरदम ही आगे बढ़ता है,

निष्फलता को समझ चुनौती,उंचाई पर ही चढ़ता है !

तूफानों से डटकर लड़ते, है भारत के वीर हमारे,

जो इनसे टकराता, टुकड़े, बनकर बिखर जाते है सारे !

 

11/5/2012

संकल्प........
ईरान से तेल लेने में भारत-अमरीका में तकरार.........

संकल्प करने से ' प्रिया ',

मिलती हरदम जीत !

अब तू प्रबल विचार से,

अरे लगाना प्रीत !

 

9/5/2012

भारत अमरीका करे,

देखो अब तकरार !

सम्बन्ध दोनों के हुए,

अब तो बस दुश्वार !

 

8/5/2012

हँसना है ईश्वर का वरदान..........
गर्मी में ताजगी देता है फलों का रस............

हँसना ही है ज़िन्दगी,

ये ईश्वर का नाम !

जो पल- पल हँसता रहा,

उसे मिले अन्जाम !

 

6/5/2012

गर्मियां है बढ़ रही औ'लोग भी हैरान है,

क्या करें क्या ना करें इस सोच से परेशान है !

ताजगी है अब ज़रूरी जां बचाने के लिए,

रस फलों का गर्मियों की ही ' प्रिया ' पहचान है !

 

3/5/2012

भारत का अगला राष्ट्रपति कौन ???........
कृपा जीवन का मूल-मंत्र..........

बागडोर हम किसको सौपें, अब है ' प्रिया ' सवाल,

राजसिंहासन पर जो बैठे, साथ उसी के काल !

कौन बनेगा नेता अपना, करने को उद्धार,

कौन हमें अब करवाएगा, तूफानों से पार !

 

2/5/2012

कृपा ही मूल, तुमको गर,-

प्रभु को प्राप्त करना है !

कृपा से जीत है निश्चित,

इसी में जीना मरना है !

 

1/5/2012

बोलें मधुर वचन - चाणक्य.........
आमिर खान का टी.वी शो ' सत्यमेव जयते ' .............

लोगों से कहना सदा,

अब तुम मीठी बात !

है सच्ची पूजा, यही,-

जीने की सौगात !

 

30/4/2012

बढ़ना जीवन में ऐसे ही, बिना रुके हरदम,

अरे बांटते रहना यूँ ही, तू लोगों के गम !

दुआ क्या खबर कभी किसी की, तुझको लग जाये,

तुझे दिखा देना है सबको, तुझमें जो भी है दम !

 

29/4/2012

भाजप के लक्ष्मण तिहार के महेमान.........
ताज महल दुनिया के श्रेष्ठ स्थानों में से एक..................

कुछ पैसों के खातिर तूने,

बेच दिया ईमान रे !

गयी प्रतिष्ठा, पद भी, औ तू, -

बना तिहार महेमान रे !

 

28/4/2012

ताज महल है बन गया,

अब भारत की शान !

वह दुनिया में एक है,

एक ही हिन्दुस्तान !

 

26/4/2012

धुम्रपान से होती है दिल की बीमारी............
' GOD OF CRICKET ' को जन्मदिन की शुभकामनायें.......

धुम्रपान करके इंसा ने,

बना लिया जर्जर ये तन !

बना हड्डीयों का पिंजर ये,

दिखा रहे है खुश है मन !

 

25/4/2012

अखात्रीज के शुभ मुहूर्त पर,

सचिन तुम्हे शुभकामना !

आप बढ़े हर पल ऐसे ही,

प्रभु से ये ही प्रार्थना !

 

24/4/2012

सद्गुरु के श्री चरणों में...........
आइए ! आज पृथ्वी दिवस है, धरती बचाएं.........

मुश्किलों से लग रहा था दर हमें पहले बहुत,

आपका आभार है नीडर बनाने के लिए !

क्या खबर थी जीत ये आसान यूँ हो जाएगी,

आपका आभार है दिव्यता जगाने के लिए !

 

23/4/2012

खो गया सुख भूमि का आज मानव से यहाँ,

रह गया है बस प्रदूषण अब हरी धरती कहाँ ?

आइए मिलकर बचाएं भूमि की खुशियाँ सभी,

हम तभी जीवित बचेंगे और धरती भी तभी !

 

22/4/2012

छत्तीसगढ़ के DM का अपहरण...........
गुरुमंत्र : असफलता भी है ज़रूरी........

बढ़ रही है हर जगह हत्या, लड़ाई, दूरियाँ,

ईश से है दूर इन्सां बढ़ गयी तनहाइयाँ !

प्रेम पनपेगा मनुज के ह्रदय में कब क्या खबर,

जब ह्रदय अपना बने आसान तब होगी डगर !

 

21/4/2012

खो गया सुख भूमि का आज मानव से यहाँ,

रह गया है बस प्रदूषण अब हरी धरती कहाँ ?

आइए मिलकर बचाएं भूमि की खुशियाँ सभी,

हम तभी जीवित बचेंगे और धरती भी तभी !

 

22/4/2012

अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण..........
रात के सन्नाटे को चीरती चीखें......

देश प्रगति यूँ ही करे,

है ये दुआ हमारी !

उसकी झोली में भरे,

सफलताएं सारी !

 

19/4/2012

खो गया सुख भूमि का आज मानव से यहाँ,

रह गया है बस प्रदूषण अब हरी धरती कहाँ ?

आइए मिलकर बचाएं भूमि की खुशियाँ सभी,

हम तभी जीवित बचेंगे और धरती भी तभी !

 

22/4/2012

जेल पर तालिबानी हमला, 400 कैदी फरार........
डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर : भारत के संविधान निर्माता......

पल-पल बढ़ते है ' प्रिया ',

दंगे और फसाद !

लोगों की इस प्रकृति से,

देश हुआ बर्बाद !

 

15/4/2012

तुम्हें है याद करती आज ये दुनिया तुम्हारी,

तुम्हारा संविधान है कर रहा रक्षा हमारी !

बढ़ेगा देश अब बस चाहिए आशीष तुम्हारा,

करेगा फिर तरक्की देश ये वादा हमारा !

 

14/4/2012

गुरुमंत्र : संघर्षों में ‍छिपी जीत की खुशी........
महंगाई बढ़ी तो 3 करोड़ भारतीय हो जाएंगे और 'गरीब'........

नहीं मेहनत बिना जीना,

बनाती यह तुम्हें सोना !

अरे छोड़ो सभी चिंता,

नहीं पथ में कभी खोना !

 

22/3/2012

महंगाई ने लूटली,

कितनी जेब़े आज !

इसने ही सबसे यहाँ,

कई छिपाए राज़ !

 

21/3/2012

हथियारों में हमारा देश नंबर वन.........
महाशतक: 'क्रिकेट के भगवान' ने किया चमत्कार.......

सफलता चूमती है पग हमारे देश के देखो,

मिलेंगे सब यहाँ पर वीर हमारे देश के देखो !

भरे सागर हमारे मोतियों से, आसमां चमके,

यही है खासियत अब तो हमारे देश की देखो !

 

20/3/2012

मंजिल पाने के लिए,

खोलो मन के द्वार !

जीत तुम्हारी फिर करेगी -

सपने साकार !

 

17/3/2012

दिनेश त्रिवेदी बुधवार को पेश करेंगे रेल बजट......
सच ताकतवर है, झूठ शक्तिहीन.......

निकलेंगी ट्रेने कई, होगा नया विकास,

रेल किराए भी अरे, खूब बढेगा आज !

सुनिए रेल बजट के किस्से खुलकर ' प्रिया ',

क्या गलत है क्या सही, करे फैसला आप !

 

14/3/2012

सत्य ताकतवर यहाँ औ,

झूठ अब कमज़ोर है,

सच अहिंसा,झूठ पर -

हिंसा का चले जोर है !

 

13/3/2012

जापान में सुनामी त्रासदी की पहली बरसी.........
HAPPY WOMEN'S DAY.......

राहों में कांटे भी होंगे, संग फूल का खिलना है,

पर इन सबसे घबराकर तो, तुम्हे न पीछे हटना है !

होंगी पथ में गहरी नदियाँ,होंगे बड़े-बड़े मरुथल,

इन्हें पार करके बस तुमको, आगे-आगे बढ़ना है !

 

12/3/2012

नारी, पंछी की तरह, अरे खोलदे हाथ,

उडजा नीले गगन में, ले सपनों को साथ !

आती कई रुकावटें,उनसे रखना प्रीत,

सहकर सारी मुश्किलें. कदम बढ़ाकर जीत !

 

8/3/2012

होली रंग, उमंग, मस्ती का पर्व.......
मध्य प्रदेश में बढ़ रहा आतंक........

होलिका का दहन हो गया,

बच गए प्रहलाद !

यह असत्य पर सत्य की,

जीत का फैलाव !

 

7/3/2012

सभी दिशाओं में बढे,

देखो अब हैवानियत !

रक्त झरे हर बात में,

ख़त्म हुई इंसानियत !

 

6/3/2012

शिवरात्रि पर शिव के विविध रूपों से पूजन ........
चंद सिक्कों के लिए रिंग में लड़ते हैं मासूम.......

शिव मंदिर में लगी कतारें,

देखो भक्तों की ऐसे !

मानो आज ही कृपा शिव की,

उनपर बरसेगी जैसे !

 

20/2/2012

हमें न छोटा समझो हम सब,

दुश्मन मार गिरा सकते है !

बड़े पहलवानों को पल में,

बढ़कर कुछ भी कर सकते है !

 

11/2/2012

देंगे रोजगार, मिटायेंगे भ्रष्टाचार.........
पुण्यतिथि : संत का अंत नहीं होता.......

नेता करे वादे सदा बेरोजगारों के लिए,

कुर्सी प्रथम उनके लिए सच्चे उजालों के लिए !

वे जितने पर भूल जाते है सभी वादे ' प्रिया ',

है लोग मरते भूख से सरकार है कैसी भला ?

 

1/2/2012

भूल गए सब गाँधी वाला,

शांति - प्यार का वो सन्देश !

पैसों की आपा - धापी में,

भूले ' प्रिया ' अपना परिवेश !

 

30/1/2012

क्या नष्ट हो जाएगी दुनिया ?????????? .........
सर्दी में छाते का भूत..........
इंसान की चोरी करने वाला तनाव.......
क्या सफल है हमारा देश ??????.....
बिजली का अंत ..........

बने पवन से बिजलियाँ, जाती कितनी दूर,

पर शहरी जन कर रहा, नष्ट इसे भरपूर !

गाँव ' प्रिया ' पछता रहे, मिले रौशनी खूब,

लेकिन हमने कर दिए, उनके सपने चूर !

 

27/1/2012

वे सफलता का ' प्रिया ' फेहरा रहे झंडा वहां,

किन्तु हम सब भूख से है मर रहे देखो यहाँ !

पेट में गड्ढे हुए, ये सत्य है समझो ज़रा,

क्या तरक्की कर रहा है देश बतलादो ज़रा !

 

26/1/2012

छीना जिसने चैन ' प्रिया ' का,

वो तनाव ही असली चोर !

करके दिल के लाखों टुकड़े,

मचा दिया अंतर में शोर !

 

25/1/2012

दक्षिण में गर्मी के खातिर,

सर पर छाते रहे सवार !

जब उत्तर में बरफ पड़े तब,

हो छतों का ' प्रिया ' खुमार !

 

23/1/2012

नई समुद्री प्रजातियों की दुनिया खोजी...........
भगवान विष्णु का प्रिय माघ मास आज से आरंभ...........
स्वामी विवेकानंद जयंती : राष्ट्रीय युवा दिवस........
फसल पकने के आनंद का प्रतीक है लोहड़ी............
वन्य पशुओं की शामत, शौक के लिए होगा 'शिकार'.........

क्या भरोसा ज़िन्दगी का, क्या अरे होगा यहाँ कल,

इसलिए जीले, रखे तू , इस ह्रदय में चैन हर पल !

ज़िन्दगी ये कब रुकेगी, सिर्फ तू इतना बतादे,

स्वप्न हरदम देख करके मन सदा निश्चल !

 

19/1/2012

करके हत्या पशुओं की,

खुश होता इंसान, !

अपनी इच्छाओं के खातिर,

बेचे है ईमान !

 

17/1/2012

खेत लहलहाते यहाँ,

फसल उगी हर ओर !

खुशियाँ मिली किसान को,

मचा लोहड़ी का शोर !

 

13/1/2012

उठो, बढ़ो, जागो सदा, जब तक मिले न जीत,

स्वामीजी देते हमें, यही सदा ही सीख !

याद करे जग आपको, और प्यार का सार,

आज आपके जन्मदिन, पर यही हमारा प्यार !

 

12/1/2012

माघ मास में एक बार,

करना गंगा स्नान !

प्रभु विष्णु के प्रिय मास में,

हो सबका कल्याण !

 

9/1/2012

सागर में पाए गए, प्राणी कई हज़ार,

जिसकी सीमा है यहाँ, बिलकुल अपरम्पार !

करता है विज्ञान यहाँ पर, रोज नए आविष्कार,

जिससे हो संसार का, ' प्रिया ' खूब उद्धार !

 

6/1/2013

भारत की ' विराट ' जीत.......
जनसंख्या सात अबज के पार........
गांधीनगर किसानों की मांगों से हचमचा गया......
स्वागत 2012 : नववर्ष की शुभकामनाएं........
पतंगों से पंछियों की मौत......

नए वर्ष में आप सभी,पंछी बन उड़ जाएँ,

बने मुसाफिर राहों में, मंजिल हरदम पाएँ !

क़दमों में हो जीत और हो मन में सच्चाई,

यही भाव से आपको, ' प्रिया ' दे खूब बधाई !

 

1/1/2012

यहाँ पर मर रहे पक्षी,

पतंगों की उड़ान से !

ख़ुशी अपनी मनुज लेता,

सदा निर्दोष जान से !

 

17/12/2011

भारत देश है कृषि प्रधान,

खेती ने बनाया इसे महान !

किसान अरे दिन रात मेहनत करता,

फिर भी देखो रोज भूखे मरता !

 

16/12/2011

जनसंख्या है ' प्रिया ' समस्या,

देश की विशाल !

भीड़ हर दिन बढ़ रही,

बुरा हुआ हा हाल !

 

2/11/2011

चाहे हो तेरी मंजिल पथरीली राहों की,

चाहे आ जाये यहाँ मुश्किलें अनकही !

सभी मुश्किलों को सहना है हर बार,

क्यों कि ज़िन्दगी में जाना है उस पार !

 

24/10/2011

हे पथिक ! तू राह में बढ़ना सदा रुकना नहीं,

जो किया है फैसला, पीछे कभी हटना नहीं !

ज़िन्दगी इ राह में तुमको मिलेंगे पथ कई,

मुश्किलें होंगी ' प्रिया ' लेकिन कभी डरना नहीं !

 

18/10/2011

नेल्सन मंडेला की चिर विदाय ...........

रंग ऐसा दे गया कि भेद न कोई रह गया,

धैर्य, प्रेम, का तू हमें, भण्डार भरपूर दे गया !

गांधी के पद्चिह्नों पर चल, काम ऐसा कर गया,

शांति का यह दूत तो सपने हज़ारों दे गया !

 

9/12/2013

 

 

भारत ने इंग्लैंड को ६ विकेट से हराया........
पहली वन डे में ' टीम इंडिया ' का जादू चला.........
भारत , नेपाल में शक्तिशाली भूकंप.......

निष्फलता है सफल होने की पहली पहचान,

गिरकर संभल जाना है हिम्मत का काम !

हर बाधा को पार कर सकते हो तुम,

उठो न हार मानो तुम !

 

15/10/2011

दिए प्रकृति ने यहाँ सभी को,

नए - नए से रंग !

कहीं भूकंप से तडपी धरती,

पृथ्वी हो बेरंग !

 

19/9/2011

न्याय के मंदिर पर आतंकी कहर......
HAPPY TEACHER'S DAY.......

इन्सां जला रहा इन्सां को, अरे भूल सारे संस्कार,

जला दिया न्याय का मंदिर,यहाँ खड़ी करदी दीवार !

उसने बेच दिया है खुदको, ' प्रिया ' बेच डाला ईमान,

पैसों की आपा-धापी में, तोल रहा है वह भगवान ! 

 

7/9/2011

गुरु का आशीर्वाद मिले तो,जीवन से सब तर जाएँ !

उनकी छाया ' प्रिया ' रहे तो,आगे ही बढ़ते जायें !

कितने होते है जीवन में,जिनको ये सुख मिलते है !

वे फूलों के जैसे खिलते,सबको खुशबू देते है !

 

5/9/2011

गणेशोत्सव विशेष......
ईद मुबारक.........

हे प्रभो ! तू सत्य है तू जगत प्राणाधार है,

एक है तू , सिर्फ तुझसे ही यहाँ संसार है !

वास है तेरा यहाँ संसार के हर मनुज में,

है ' प्रिया ' तेरे यहाँ पर प्रेम के हकदार है ! 

 

1/9/2011

ईद की सबको मुबारक ईद आई है,

उमड़ता है प्रेम दिल में खुशियाँ छाई है !

भूलकर सब वैर - भाव है मिल रहे गले,

त्योहारों की बस ' प्रिया ' ये गहराई है ! 

 

31/8/2011

जीत का जश्न.......
श्री कृष्ण का जन्म.......

हौसलें मजबूत हो तो ' प्रिया ' है मंजिल तुम्हारी,

देश खातिर प्रेम हो तो सरल है मुश्किल तुम्हारी !

जीत ये सबकी हुई, भारत नया देखो बना,

जीत अन्ना की हुई, नभ में तिरंगा ये तना ! 

 

28/8/2011

देख सबको, पालने में मुस्कराते कृष्ण हैं,

लोग उनको देखकर दिल से झुकाते शीश हैं !

जान नन्ही - सी कृपा बरसा रही संसार पर,

हाथ रखते ही ' प्रिया ' को मिल गया आशीष है !

 

23/8/2011

श्री कृष्ण : सबसे लोकप्रिय , सबके लाडले......
रामलीला मैदान : जिन्ना से अन्ना तक.....

द्वारका में बज रही हैं कृष्ण की शहनाइयाँ,

मिट गयी सबके दिलों से जो छिपी तनहाइयाँ !

हो गए भावुक ' प्रिया ' आँखें गड़ा बैठे हुए,

जन्म होगा कृष्ण का सपने सजा बैठे हुए ! 

 

22/8/2011

अडचनों के बीच में है बिल अटकता जा रहा,

भूत भ्रष्टाचार का हमको डराता जा रहा !

पिस रहा है आम इन्सा लोकपाल के जाल में,

' प्रिया ' क्या सही है क्या गलत भूला सभी इस हाल में !

 

21/8/2011

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं......
आज और कल......

आज जो हम न सोच ( भ्रष्टाचार )करेंगे,

कल जीवन को न बदल सकेंगे!

आज जीवन में जो पिछड़ गए,

कल हमको पछताना होगा!

 

20/8/2011

आज ही सूरज भारत माँ की,

आज़ादी पर मुस्काया था !

' प्रिया ' प्यार से सबने मिलकर,

खुशियों का ध्वज फहराया था !

 

15/8/2011

लन्दन में दंगे - फसाद और लूट.......
भाई-बहन का रिश्ता यानी राखी का मंगल पर्व.......

भारतीय संस्कृति की है ये,

'प्रिया' अनूठी पहचान !

रंगीन धागों में बंधकर बढती,

हर रिश्तें की शान !

 

13/8/2011

उनसे था क्या हुआ कसूर, जिनका तुने खून बहाया,

टूटी जो चूड़ियाँ काँच की,सुहागन को विधवा बनाया !

उजड़ी हुई मांगों को देख,हाय उठती है दिल में टिस,

बेरहम बन गयी जिंदगी, जिसमें बची न प्रीत !

 

10/8/2011

गुजरात में वृक्षों का अंत..........
HAPPY FRIENDSHIP DAY.........

पनघट सारे शुष्क क्यों,

नदी ' प्रिया ' बनी मैदान,

पेड़ काट ऐसा लगे,

बंजर सब खलिहान !

 

5/8/2011

साथी ऐसा चाहिए,

दे जीवन में साथ,

मुश्किल राहों में ' प्रिया ' ,

छोड़ न जाये हाथ !

 

6/8/2011

नॉर्वे आतंकी हमला : कमजोर नाटो सदस्य निशाने पर.........
धमाकों से दहली मुंबई.....

खूंखार इतना बन रहा दुनिया से कटकर आदमी,

क्यों हर तरफ से जा रहा सीमा से हटकर आदमी !

बारूद ही बारूद फैलाया 'प्रिया' किसने यहाँ,

वह कौन है शैतान लूटा चैन फिर जिसने यहाँ !!

 

14/7/2011

एक दूजे का बहाता खून क्यूँ इंसान है,

ख़त्म मानवता 'प्रिया' औ' खो गया ईमान है !

खोद डाली हुम सभी ने जातियों की खाइयाँ,

है बिके मंदिर औ' मस्जिद,बिक गया भगवान् है !

 

25/7/2011

मौत सस्ती हो गयी.......

रोज - रोज की भाग - दौड़ से,राहें सस्ती हो गयी !

समय 'प्रिया' है नहीं किसी को,घड़ियाँ सस्ती हो गयी !!

संस्कारों को पीछे छोड़ा,शिक्षा सस्ती हो गयी !

नेताओं के पदचिन्हों से,कुर्सी सस्ती हो गयी !!

 

भ्रष्टाचार करें हैं, सौ की -नोटें सस्ती हो गयी !

अपनों ने छोड़ा था ऐसे,यारी सस्ती हो गयी !!

अंधियारों में जीते जीते,रौशनी सस्ती हो गयी !

जीवन का कोई मोल नहीं है,मौत सस्ती हो गयी !!

 

12/7/2011

आज विश्व - जनसंख्या दिवस है......
तरसे बिना पानी के........

आबादी जब देश की,

बढ़ी 'प्रिया' हद पार !

बढीं समस्याएँ, हुआ -

ये जीवन दुश्वार !!

 

11/7/2011

बादल नभ में झूम रहे पर,

थल पर नहीं बरसतें हैं !

अग्न 'प्रिया' बरसाता रवि औ,

जल को लोग तरस्तें हैं !

 

7/7/2011

अखबारों में छाई 'आप' और भाजपा की जीत .........

लोगों का विश्वास जीतकर, तूने उनको अपनाया है,

हार न मानी कभी हार से, सदा जीतकर दिखलाया है !

रक्षक होगा जनता का सबने विश्वास जताया है,

मिट्टी को सोना कर देगा,ये सच उनका साया है !

 

10/12/2013

 

 

HAPPY NEW YEAR............
' आम आदमी ' ने लिया आम आदमी का पद ................

जीत लेंगे जीत को हम, ये हमें विश्वास है,

आपका बस प्रेम ही तो अब हमारी आस है !

कर दिखाएँगे सभी कुछ, हार देंगे हार को,

हार को भी जीत लाएं बस तभी उल्लास है !

 

1/1/2014

आम आदमी ही कर सकता, आम आदमी को भवपार,

तूने बनकर आम आदमी, किया यहाँ रौशन संसार !

कदम चूमने लगे मंज़िलें, जब हो दिल में बेशर्त प्यार,

और दुआओं का मिल जाता है यारों जब - जब भण्डार ! !

 

30/12/2013

 

 

ऑस्‍ट्रेलिया ओपन में जो‍कोविच की सनसनीखेज हार .........

भरी है मुश्किलों से राह, हे ! इंसान चलता चल,

सदा आगे कदम रख देश की संतान चलता चल !

कभी हो शूल सीने पर, कभी हो चमन फूलों के,

इन्हें बस राह का हरपल, समझ मेहमान चलता चल !

 

22/1/2014

जबर्दस्त बर्फ़बारी.........

ठिठुर रहे है लोग घरों में, नहीं शरीरों में है जान,

मोटी-मोटी खुली रजाई, नहीं वक्त का भी है भान !

आलस ने घेरा है ऐसे, ज्यों खुश्बू फूलों को घेरे,

हाथों की बन गयी मुट्ठी, और सभी का बंद दिमाग !

 

3/1/2014

सानिया मिर्ज़ा ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में ..............
गेरेज मिकेनिक की बेटी ने पाये 15 गोल्ड मेडल .........

बेटी को अधिकार मिले तो, वो भी ऊँची उड़ सकती है,

बेटों से भी आगे बढ़कर, सपने अपने बुन सकती है !

अगर ठानले एक बार वो, पत्थर भी पिघला सकती है,

कंटीले पथ क्या है, वो पानी में राह बना सकती है !

 

25/1/2014

कर्म को जिसने बनाया, आज अपना मीत है,

कर्म से जिसको हंमेशा से रही वो प्रीत है !

है ' प्रिया ' के ह्रदय में बहा प्रेम का संगीत है,

है उसी इंसान ने पाई हंमेशा जीत है !

 

24/1/2014

सुनिए, मैं राष्ट्रध्वज तिरंगा बोल रहा हूं.........
SAINA NEHWAL BEATS P.V SINDHU..............

आतंक, हत्या, भेद भाव का, नामोनिशां मिटाना है,

अपनी भारत - माता का हर कर्ज़ा हमें चुकाना है !

प्रेम सदा हो धर्म हमारा, मदद सभी की कर्म हमारा,

सब अपने हैं कौन पराया, यही रहे बस मर्म हमारा !

 

26/1/2014

महेनत करके जिसने अपना कदम बढ़ाया,

सागर में भी उसने अपना राह बनाया !

ऐसे राही को पर्वत क्या रोकेंगे,

इनके आगे शिखरों ने भी शीश झुकाया !

 

27/1/2014

bottom of page